Wednesday, November 16, 2022

आ-कल-जल !

 

What My 83-Year-Old Great Grandma Taught Me About The Meaning of Life —  OMAR ITANI 

 

शब्दों के गुंजन में ,
अर्थों की ध्वनि नहीं थी ,
नितांत भावपूर्ण-अनर्थता थी !
यथार्थ के धरातल ,
चौरस-समतल नहीं थे ,
छंदहीन-समरसता थी वहां !

ज्ञान के आडम्बर से शून्य ,
अनुभवों का सहज आकाश ,
कथाओं के अलोक से जगमगाता ,
आलिंगन ले लोरियाँ सुनाता रहा ,
जगाता सुलाता रहा रातभर ,

वो रात की चाँदनी
और ये भोर की रश्मियाँ
मुझे क्यों सब एक से लगे ...
खैर दिन चढ़ आया है
फिर काम पर भी तो जाना है !

सच !
यही तो है जिंदगी...
उलझी उलझी मगर
निपट, सरल , सुलझी भी ...

 

Monday, November 14, 2022

भगत नहीं छपा करते नोटों पर


मैं एक मानव हूं और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है.
-भगत सिंह

भगत नहीं छपा करते नोटों पर 
भगत नहीं बिकते बाजारों में 
भगत की बोली नहीं लगती 
भगत विचारों ही से हिला देते है 
भगत जब बोलते है सब सुनते है 
भगत मिट कर भी खामोश नहीं होते 
भगत बदलते नहीं बदल देते है 
भगत होने के लिए सिर्फ कलेजा चाहिए 
भगत जिंदाबाद सुनने तक नहीं जीते 
भगत के लिए कोई क्या करेगा 
भगत का कर्ज चुकाना मुमकिन नहीं 
भगत का भूल जाना मुमकिन है 
भगत को भुला पाना मुमकिन नहीं 
भगत ने बनाया जिस हिन्दोस्तां को 
भगत को वहा मिटा पाना मुमकिन नहीं 

भगत सिंह अंग्रेजो के न्यायप्रियता के मुखौटे को नोच फेकने वाले शेर का वो पंजा था जिसने एक ही वार से कभी ना डूबने वाला फिरंगी गुमान को जमीं पे दे मारा था जिसकी गूंज  डिबिया जैसा सिकुड़ा ब्रितानी समाज आज भी सुनता है ।