Thursday, February 23, 2023

न्याय भी तो समय ही है ना .. ?



(दृश्य एक )
-----

कोई 
कब्र खोदता है 
अँधेरे की 
गाड़ता है 
समय की निशानी 
एक शिलालेख 
जिस पर 
बना है कोई चिन्ह 
और नीचे लिखा है 
"मुझे वोट दो ... "

(पर्दा गिरता है )
-----
(दृश्य दो)

सौ बरसनुमा 
कई सदियों के बाद 
खुदती है कब्रें 
निकलते है पत्थर 
जो 
शर्म से 
पिघलने लगे है 
नजर भर पड़ने से 
दरकने लगे है |
 
(कोई पर्दा नहीं गिरता...




Sunday, February 19, 2023

सुलगता बसंत

 

DH Toon | The black sludge of 'religious fanaticism' | Deccan Herald


अलाव सा
जल उठा है
बसंत इस बार
ये तपिश
फरवरियों में
इतनी तो ना रही थी कभी !

बैचेन परिवेश
अजीब खबरे
एक घुटी घुटी सी
अनजान घबराहट
गावों से शहरों तक
चेहरा बन
उघड़ आई है
नकाबों के हटते ही 

भीड़ है
कथा पंडालों
धर्मस्थलो पर
आस्था का उबाल
दिशा के बगैर
अनुशासन बिना
संकेत है
सरकार की
सफलता ?
और
तंत्र  की
मजबूती का ??

देख नहीं रहे
सख्त
नियंत्रण है
शासन का
हालातों पर !

तुम भी
ख़्वामखा
घबरा उठते हो
खुश होने की बातों पर ?
 
Religion without philosophy is sentiment, or sometimes... | Picture Quotes

Wednesday, February 8, 2023

मुझे कुछ कहना है !

Cave Paintings Ancient Handpainted Petroglyphs Various Animals And Hunters  In A Primitive Tribal Style Stock Illustration - Download Image Now - iStock

बहुत भीड़ है
हर जगह
भीतर तो 
बाहर से ज्यादा
जमघट है

अंदर की
अदालतों
और सदनों में
सुनवाई
होती नहीं
कि एक नई अर्जी
फिर कोई
चुपचाप
लगा जाता है

अफवाहों पर
क्या कहे
उड़ती ही है
अनाम से
बेनाम तक
फिर कोई
गोद लेकर
वारिसदार बना लेता है
बेवा  तोहमतों
मज़लूम मज़म्मतों का

खैर
मुद्दा ऐ कैफ़ियत
है कि
मौसम गुलाबी
हो चला है
हवाओं में भी
खुमारी है

खुली 
छूट है
अभयारण्यों में
आखेटों का मौसम जो है

राजा
रानियाँ
गुलाम , प्यादे
सब
अलमस्त
महुवे
ताड़ी
और भांग से
सराबोर
बराबरी में
आ बैठे है

झड़ चुके
ढाक  की आड़ से 
हिरण ,
सूखी घास को
अपलक निहारते
झुण्ड के झुण्ड
निकल आये है
आरक्षित
ओट से

एक विशाल 
वृह्द्द चरागाह
आमंत्रण है
शिकार
और शिकारी को

देख कर भी
अनदेखा करना
जीने की शर्त सा
अलिखित
संविधान है

रंग धानी 
न पहनो तो अच्छा है
चंद रोज
देख लो
रंग आसमानी 
हो ग़र   ...
फिर केसरी तो 
सबसे अच्छा है !

Cave Paintings Ancient Handpainted Petroglyphs Various Animals And Hunters  In A Primitive Tribal Style Stock Illustration - Download Image Now - iStock



सभी को फागुन की बहुत बहुत रंग भीनी शुभकामनाये !
जय श्री कृष्ण जी ! राधे राधे !!