मर चुके चौराहे पर
ज़िंदा होती उम्मीद
आशा के निनाद
और जन कलरव के बरस
तुम
उम्मीद दे गए
तरसती आँखों को
सपना
बरसती बूंदों का सावन
वादा मनभावन दे गए
मथा मानस
बंधा ढाढस
अबूझा दर्द दे गए
ले गए कुछ तमस
अभाव कुछ बढ़ा भी गए
प्रश्न
सुलझे नहीं तमाम
उलझने
कुछ बढ़ा भी गए
भूखे की भूख
गरीबी को महंगाई
व्यापार में खटाई
विचार में गहराई
व्यवहार में उतराई सा
गत बरस
बहुत... धीरे बीता
खैर
बीत ही गया
ना हारा
ना जीत ही गया
अजब और असमंजस का
बीता बरस
शोर सा लगता है
नवयुग में शुचिता का आग्रह
अलसभोर सा लगता है |
जाओ बीते बरस
ईतिहास की पनाह में
और कई बीते बरस है
अभी तुम्हारी राह में
उनका हिसाब अभी बाकी है
बस
तभी तक तुम्हारी झांकी है
ये तो तय करेगा समय
कि
ईतिहास ने किस बरस की
कितनी कीमत आंकी है
विदा !
No comments:
Post a Comment