Showing posts with label भविष्य की नीव में. Show all posts
Showing posts with label भविष्य की नीव में. Show all posts

Saturday, May 20, 2023

भविष्य की नीव में




गीता का रहस्य /
उसका कर्मवाद /
प्रेमचंद की
पिसनहारी / से
गोर्की के
आवारा मसीहाओं तक..

बहुत सटीक
संदर्भित है
जीवन
  
पता नहीं क्यों
हम
पुराने संदर्भो में
नए आयाम तलाशते है ?

शायद
हमारी
इसी तंद्रा ने
हर ली है,
जीवन की सरलता !

अनुभव बिना ज्ञान
और
ज्ञान बिना अनुभूति ?

बन रहा है
दुरूह भविष्य
जिसकी बुनियाद में
जब कभी तलाशोगे
तर्क ही निकलेंगे ...