Showing posts with label Bhagwad Gita. Show all posts
Showing posts with label Bhagwad Gita. Show all posts

Thursday, June 15, 2023

पृच्छामि त्वां धर्मसम्मूढचेताः - धर्म के आचरण में भी दुविधा, क्यों ? प्रभु !!

 


अर्जुन उवाच  कथं भीष्ममहं संख्ये द्रोणं च मधुसूदन | इषुभिः प्रतियोत्स्यामि पूजार्हावरिसूदन || ४ ||

श्रीमद्भगवद् गीता  अध्याय 2 -भाग २

 

श्रीमद्भगवद् गीता  अध्याय 2 -भाग १  से आगे



अर्जुन बोला तब श्रीकृष्ण से...
 
हे मधुसूदन ! हे अरिहंत !!
सामने मेरे खड़े द्विज-जन ,
पूज्य है , पवित्र  है
मुझे प्राणप्रिय भी तो है, वही !
है अरु अतिशय महान भी !

सर्वोपरि, वे गुरु द्रोण !
जिनका शिष्य होना ही ,
परम सौभाग्य है मेरा !
है वही मेरी पहचान भी !

वो पितामह , वटवृक्ष से ,
पूज्य  भी ! वयोवृद्ध भी !!
कुरु कुल भूषण !
युगपुरुष, निष्कलंक ,
जो शोभा है द्धापर की 
ज्यो युग सहिंता हो स्वयं !

क्या चला पाउँगा ,
बाण उनपर मै कभी ?
कल्पना भी की नहीं ,
वह कर्म क्या कर पाउँगा ??

भिक्षा का अन्न भी
कही श्रेष्ठ है , उस रुधिर सने
शापित राज कथित सुख?भोग से ??

धर्म क्या है ?
लड़े  इनसे ,
या चरणों  में ,
शस्त्र इनके त्याग दू ?
जीत कर भी ,
इनसे भला क्या ,
मिलेगी बस हार तो ??

जिनके स्नेह, कृपा, सानिध्य ,
जिनसे बंधुत्व /सौहार्द ही में ,
जीवन का मोल है कुछ अर्थ है !
ज्येष्ठ पिता के , स्वजनों
सम्बन्धियों का कुलनाश ! आह!!
है सर्वथा अनुचित ,
अनर्थ बस केवल अनर्थ है !!

कायरता कहु इसे ,
या हृदय की दुर्बलता ?
कर्तव्य-विमूढ़ ,
शरण ढूंढता ,
गुरु मान कर ,
बस आप ही से
पूछता हु , अरिसूदन !!

अत्यंत अपरिचित ,
अप्रत्याशित ,
यह शोक महान ,
मिटता नहीं , वरन
बढ़ता ही दिख रहा
विजय के बाद भी
भावी सुखों ? के अति, उपरांत भी  .... 

न योत्स्यामि गोविन्द !....

संजय बोला, तब ,
राजा / पिता धृतराष्ट्र से !
"युद्ध नहीं करूंगा "
यही राजन !
अहो ! स्पष्ट यही तो कहा !
कहकर चुप हो गया
पृथापुत्र भी , अस्तु संजय भी |

प्रश्नो की
अनवरत झंझा ,
भावी पर मनमानी की
कैसी तत्परता !

अंधा नरेश भी
देख पाता था मानो
धर्म की तुला में
कही भारी हो चले थे 
पाण्डु पुत्रों के अतुल्य
त्याग,तप और मनुजता !

छिपा लेना चाहता था ,
हठी , कुतर्की , किससे ?
संजय ही से तो ?
अपने हर मनोभाव को |

जिसे मिले हो दिव्य चक्षु
वह ताड़ ही गया था ,
अधर्मी के बुझे नेत्र दीपों में
आशा अभिलाषा की
कुंठित  पतित ,क्षणाभ को
 
प्रभुकृपा से प्रयास जारी है ....


Tuesday, December 27, 2022

कुतस्त्वा कश्मलमिदं ...


 
 एक सार्वभौम प्रासंगिक सन्दर्भ : मधुसूदन उवाच ! (गीता : द्वितीय अध्याय - भाग १ )
 
तब उस 
करुणामूर्ति ने 
करुणापूरित 
अश्रुरत 
नत नयन 
भीत भी 
क्लांत भी 
गांडीव धर चुके 
पस्त हृदय 
अर्जुन के प्रति 
यो कहा 
जैसे 
युगों से कहा ...
 
मधु मर्दन ने 
हां 
जिसने 
स्वयं की माया से 
उत्पन्न 
मधु को 
कैटभ संग 
मरीचिका के उत्तल पर 
जंघा ही को 
धरा कर 
छिन्न मस्तक 
किया था कभी ...
 
उसने 
हां उसने कहा 
तभी तो 
अब तलक ये 
सन्दर्भ 
सार्वभौम और 
प्रासंगिक रहा 
टिका रहा |

युक्त श्री और समस्त
ऐश्वर्य/वीर्य/स्मृति/यश/ज्ञान
से
वही श्री भगवान् स्वयं ,
पूछते विस्मय का स्वांग भर  ...

हे अर्जुन !
क्यों माननीयों के द्वारा
निर्णित समर समवेत में ,
प्रश्न पूछते हो अग्य-मूढ़ से  ?

तुम्हारे शोक-पीड़ा-संवेदना में
झलक रही बस
कातरता ,
पौरुषहीन-दीनता ही मुझे  !

तुम्हारा पलायन
न इस लोक में यश देगा ,
ना परलोक में सुख ही कभी !

कायरता और शोक ,
रणभूमि में वर्जित सदा !
त्याग कर तुच्छ
हृदय की  दुर्बलता ,
धर गांडीव खड़ा हो पार्थ !!

प्रत्युत्तर को 
प्रस्तुत अधर्म के
सन्नद्ध हो !!!
वर-वीर अहो ! सेनानी !!
इन शस्त्रों के निमित्त ही ?
इस घड़ी ही की आयोजना में ??
तो तप-रत रहा न तू अभिमानी ???




source : Bhagwad Geeta , chtr-2, ver -1

सञ्जय उवाच॥

तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम् ।
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः ॥२-१॥ .....

तब करुणापूरित वयाकुल नेत्रों वाले शोकयुक्त अर्जुन से मधु का वध करने वाले श्री भगवान ने ये वचन कहे 
 Sanjay says – Then, the destroyer of Madhu, Sri Krishna said to compassionate and sorrowful Arjun, who was anxious with tears in his eyes-॥1॥

गीता द्वितीय अध्याय श्लोक – २

श्रीभगवानुवाच कुतस्त्वा कश्मलमिदं विषमे समुपस्थितम्‌।
अनार्यजुष्टमस्वर्ग्यम्‌ कीर्तिकरमर्जुन॥२-२॥

-: हिंदी भावार्थ :-

श्रीभगवान बोले- हे अर्जुन! तुम्हें इस असमय में यह शोक किस प्रकार हो रहा है? क्योंकि न यह श्रेष्ठ पुरुषों द्वारा आचरित है, न स्वर्ग देने वाला है और न यश देने वाला ही है॥2॥

Lord Krishna says – O Arjun! How can you get sad at this inappropriate time? This sadness is not observed in nobles, it also does not lead to either heaven or glory.॥2॥

गीता द्वितीय अध्याय श्लोक – ३

क्लैब्यं मा स्म गमः पार्थ नैतत्त्वय्युपपद्यते।
क्षुद्रं हृदयदौर्बल्यं त्यक्त्वोत्तिष्ठ परन्तप॥२-३॥

-: हिंदी भावार्थ :-

हे पृथा-पुत्र! कायरता को मत प्राप्त हो, यह तुम्हें शोभा नहीं देती है। हे शत्रु-तापन! हृदय की तुच्छ दुर्बलता को त्याग कर(युद्ध के लिए) खड़े हो जाओ॥3॥

O son of Prutha! Do not yield to weakness, it is not apt for you. O tormentor of foes! Cast aside this small weakness of heart and arise(for battle).॥3॥