फिर कोई लोभ का रावण , साधू सा वेश धर वोट मांगता है |
शहीदों ने खिंची थी जो लक्ष्मण रेखा वो फिर लहू मांगती है ||
Tarun Kumar Thakur,Indore (M P)
"मेरा यह मानना है कि, कवि अपनी कविता का प्रथम पाठक/श्रोता मात्र होता है |"
Monday, August 23, 2010
जीवन की पाठशाला में
क्रोध की सीमा और मर्यादाओं के भंग तक रोज तमाशों से गुजरता हु भोगता हूँ अपने ही उपेक्षित व्यवहार से उपजी वित्रश्ना और दुर्व्यवहार को |
सीखता हू सोचता हू और कितना कब तक सीखना सहना बाकी है जीवन की पाठशाला में |
No comments:
Post a Comment