ये वक़्त भी
गुजर जाएगा
फिर नया कोई
दौर आयेगा |
तब लिखूंगा
कविता
देशकाल
और
समाज पर
मिल जाए
पुरस्कार ,
कुछ राशि ,
रोयल्टी ...वगैरह |
बिटिया का ब्याह
बेटे का ठौर
क्या
कवि की
कोई जिम्मेदारी नहीं ?
साहब !
आप तो
समझ ही नहीं सके
के क्यों
लिखते है
कवि छद्म नाम से ?
क्यों ?
कोई कवि
आगे नहीं चलता
किसी
जनांदोलन में ?
क्यों
प्रसंस्तिया ..
शोक / विरह गीत
और
श्रृंगार रत
रहता है सदा कवि ?
क्यों
उसके अश्रुओं से
नहीं धुलती
उसकी अपनी स्याही
या
क्यों नहीं जल उठत़ा
कागज़
उसकी ज्वलंत लेखनी से ?
क्यों
आखिर क्यों ?
सरस्वती-पुत्र कहलाता
बैठा है
हारा
नाकारा
निस्तेज
अपनी ही माया में
मस्त
सहता क्लेश ,
नियोजित कष्ट !!!
सरस्वती पुत्र की स्थिति का सही चित्रण !!
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन चित्रण!!
ReplyDelete