Saturday, June 12, 2010

बूंद से सागर

सब प्रश्नों से पहले
समाधान बन
अवतरित हो दाता
मुझे यूं
मुक्ति का वरदान बन
मिले हो दाता
जान पहचान
तो केवल बहाना है
तुमसे ही
तुममे ही
खो कर
मिल जाना है

सागर से ज्यो
बादल बन
उडी थी बूंदे
फिर सरिता संग
तुममे आ मिलेगी
जीवन और जलचक्र
का रिश्ता
है पुराना
मगर
कितना है कठिन
इसे
समझ पाना |

फिर जल होकर
समझ आता है
कि
जीवन इकसार है
तुम भी
मै भी
वो भी
सब
वही अवतार है
मगर
बूंद बने हम
अपने
संशय
संकोच में
सरिता तक नहीं जाते
है पछताते
पूछते है
कि सागर क्यों नहीं बन पाते ?

1 comment:

  1. बूंद बने हम
    अपने
    संशय
    संकोच में
    सरिता तक नहीं जाते
    है पछताते
    पूछते है
    कि सागर क्यों नहीं बन पाते ?
    बहुत सुंदर भाव !!

    ReplyDelete