इस संविधान को
सैकड़ो बार
आसानी से
बदला गया है
इसके
अनुच्छेदों में
छेद कर
घर बना चुके है
चूहें
कंडीकाएं अब
बस
काडी भर करती है
और
गुदगुदाती है
अपराधी सरपरस्तों को
सभी खंड
उपखंड
खंड खंड हो
खँडहर बना चुके है
अपने ही
भार में दबी
हर इबारत को
हर बंध
उपबंध
ढीला है
समर्थों के लिए
जिससे केवल
फंदा बनाया जा सकता है
मजबूरों के लिए
वंचितों के लिए
इसका महँगा जिल्द
मुह चिढाता है
फटेहालों को
सही भी है
इस मुल्क में
इस एक किताब
और
उस एक झंडे की
हिफाजत में
कितने क़ानून है
जो
बालाओं के
चीरहरण पर
खामोश
पन्ने पलटता है
इसी किताब के
जिनमे
लिखे है
पैतरे
लाज लूट कर
इज्जत पाने के
झोपड़े डूबा कर
महल बनाने के
करोड़ो चीथड़ों को
रुलाता
लहरा रहा है
शान से तिरंगा
ऐ आत्ममुग्ध राष्ट्र !
सचमुच
तेरी शान पर
रश्क होता है |
ऐ आत्ममुग्ध राष्ट्र !
ReplyDeleteसचमुच
तेरी शान पर
रश्क होता है |
सही कटाक्ष ...अच्छी प्रस्तुति