Saturday, April 8, 2023

मानव का ईतिहास



मानव का ईतिहास !

मानवता के 
ह्रास का भी / दस्तावेज है ?

इसे
झूठ के पुलिंदो
और
अनगिनत 
लाशों से...

छुपा दिया गया है !
करोड़ो शब्दों की
सुखी घास के पीछे ...

जो 
सुलग उठती है
सच 
और 
साहस के
एक झौके से ...

जो
पैदा होता है
भूख 
और 
युद्ध की कोख से ?

जिसमे 
जल जाते है
काले पड़ जाते है...

कई चहरे
जो पूजे जाते थे
जलसा घरों से
न्यायालयों तक ... ?

अगर 
सच ही पढ़ना है
तो कहानी 
या कविता पढ़ना ...

वरना 
वक्त बिताने के लिए,
ईतिहास 
अच्छी चीज है !



#मानव_का_ईतिहास
#historymankind

3 comments: