Monday, January 23, 2023

संविधान अधूरा है .... तुम्हारे हस्ताक्षर बिना !

Indian constitution

 

उनके
और तुम्हारे
हस्ताक्षरों के बगैर
ये संविधान
अधूरा ही रहेगा !

वो
जो शहीद हो गए
सीमाओं पर
अनाम ही

वो
जो मिल गए
मिटा दिए गए
इसी मिट्टी में
इसी को
खोदते / जोतते

वो
जो पसीना बन
भाप हो गए
नारकीय भट्टियों और 
दमघोंटू
कारखानों में 

वो
जो हमें सिखाते
भूल गए
परिवार
और
स्वयं को भी

वो
जो जागते रहे
हमारी सेवा में
हस्पतालों
बसों , ट्रकों ,ट्रेनों 
और चौराहों तक

वो
जो खटती रही
रसोई में बरसों 
पिसती रही
पीहर और
ससुराल के बीच

वो
जो धोते
ढोते रहे
मैले
और साफ़
सारे ज़माने को

वो
जो खिलाते
पालते रहे
मूक पशु
वंचितों
और
पंछियों तक को

वो
कई और भी
जाहिर
और छुपे रह कर भी
कर गए
देश को
धन्य इतना

देखो
अबके चूक मत जाना

सबके
हस्ताक्षरों का
जरिया है
यह चुनाव ,

लोकतंत्र के
महानतम ग्रन्थ
संविधान पर
तुम्हे / उन्हें
हस्ताक्षर का
फिर से
एक अवसर देगा ...

2 comments:

  1. वाह! लोकतंत्र की प्रक्रिया में चुनाव में भाग लेना जैसे इसके मंदिर में दिया जलाना है, इसमें हरेक को भाग लेना ही होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया अनीता जी ! वन्दे मातरम !
      आपको बसंत पर्व एवं गणोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए !
      जय हिन्द ! जय श्री कृष्ण जी !

      Delete